जापान और अमेरिका के विरोध के बीच उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण कर लिया है। इस परमाणु परीक्षण के चलते 9.8 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं। दावा है कि उत्तर कोरिया का यह परीक्षण पिछले परीक्षण की तुलना में 5-6 गुना अधिक ताकतवर था। स्टेट मीडिया का कहना है कि उत्तर कोरिया ने इस बम को बैलिस्टिक मिसाइल पर लगा भी लिया है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बार के टेस्ट के कारण कंपन हुई वह 5वें टेस्ट के मुकाबले 5-6 गुना ज्यादा थी। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने किम जोंग उन की एक तस्वीर जारी की थी जिसमें वह नए बम का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं। एजेंसी ने दावा किया है कि किम जोंग उन जिस बम का निरीक्षण कर रहे थे वह हाइड्रोजन बम है।
‘डोकलाम ही नहीं तिब्बत और दूसरे बॉर्डर एरिया में भी रोड बनाएगा चीन’
वहीं जापान ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उत्तरो कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया है। बता दें कि हाल के महीनों में उत्तर कोरिया ने कई मिसाइल परीक्षण किए हैं। ऐसी मिसाइल का भी परीक्षण किया है जिसकी पहुंच अमरीका के कई शहरों तक है। पिछले सप्ताह भी उत्तर कोरिया ने एक मिसाइल दागी थी जो जापान के ऊपर से निकल गई। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इसे खतरा बताया था।
साथ ही उत्तर कोरिया ने प्रशांत महासागर स्थित अमरीकी क्षेत्र गुआम पर भी हमला करने की धमकी दे चुका है।