नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली सरकार को तगड़ा झटका देते हुए ऑड-ईवन के संबंध में दायर की गई पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है।

दरअसल, केजरीवाल सरकार ने एनजीटी के उस फैसले पर रिव्यू याचिका दायर की थी जिसमें ट्रिब्यूनल ने कहा था कि भविष्य में जब भी ऑड-ईवन लागू होगा तो किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी।
याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने ऑड-ईवन के तहत महिला ड्राइवरों और दोपहिया वाहनों समेत किसी को भी छूट देने से इनकार कर दिया है। इसका मतलब है कि भविष्य में अगर कभी ऑड-ईवन लागू करने की नौबत आई तो किसी को भी छूट नहीं मिलेगी। सभी तरह के वाहन इसकी जद में आएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal