MPPSC राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए आज ही करे अप्लाई

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के लिए अप्लीकेशन विंडो दोबारा ओपन की हैं. इसके लिए आज 3 जून आवेदन का अंतिम दिन है. मध्य प्रदेश इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन करना है. मध्य प्रदेश राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 का का आयोजन 22 मई को होना था. मगर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के बाद परीक्षा स्थगित करने के साथ अप्लीकेशन विंडो भी फिर खोली गई. दरअसल, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए रोजगार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया था. जिसके खिलाफ अन्य प्रदेश के अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. इस मामले पर सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने कहा कि अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को इसके लिए और समय दिया जाना चाहिए.

MPPSC राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के लिए पदों का विवरण:-
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)- 247 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)-34 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल)- 5 पद

MPPSC राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता:-
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)- सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)-इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट
असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल)- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट

MPPSC राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के लिए आयु सीमा:-
आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com