एमबीबीएस में एडमिशन लेने में पत्नी असफल रही तो सिरफिरे पति ने पहले उसका गला घोंटा और फिर किरोसिन के तेल डालकर जिंदा जला दिया। घटना हैदराबाद के नागोले इलाके की है।
यहां 25 साल के एक युवक ने अपनी पत्नी को एमबीबीएस की एडमिशन सीट न निकालने पर जान से मार दिया। अंग्रेजी वेबसाइट एनडीटीवी की खबर के अनुसार आरोपी ऋषि कुमार ने अपनी पत्नी हरिका को मौत के घाट उतारा और पुलिस को बताया कि हरिका ने खुदकुशी की है। बताया जा रहा है कि ऋषि और हरिका की शादी दो साल पहले हुई थी।
हरिका ने एमबीबीएस में एडमिशन लेने के लिए बहुत कोशिश की। मगर एडमिशन नहीं मिला तो पति ने पहले उसका गला घोंटा और फिर किरोसिन का तेल डालकर जला दिया। इस बाद का खुलासा पुलिस की मोस्टमार्डम रिपोर्ट के बाद हुआ। वहीं मृतक हरिका की मां और बहन का कहना है कि ऋषि के परिवार वाले हरिका को अक्सर दहेज के लिए भी परेशान करते थे। मृतक के परिवार वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने ऋषि और उसके परिवार वालों के गिरफ्तार कर लिया है।