नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में LOC के पास बुधवार को पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर देखा गया. सेना के सूत्रों ने बताया कि पुंछ जिले में एलओसी के पास 300 मीटर के दायरे में पाकिस्तान का हेलिकॉप्टर देखा गया. बॉर्डर के नजदीक आने के कुछ देर बाद ही हेलिकॉप्टर वापस लौट गया. न्यूज एजेंसी एनआई के अनुसार सेना के सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 9:45 से 10 बजे के बीच पीओके में पाकिस्तानी सेना के हेलिकॉप्टर को देखा गया.
दोनों पक्षों द्वारा स्वीकार्य नियमों के अनुसार घूमने वाले पंखों वाले विमान नियंत्रण रेखा के एक किलोमीटर के दायरे में नहीं आने चाहिए. इसी तरह फिक्स पंखों वाले विमान इसके दस किलोमीटर के दायरे से बाहर रहने चाहिए. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के तंगधार में नियंत्रण रेखा के पार से पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में मंगलवार को बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था. पिछले कुछ समय से सीमा पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की घटनाएं बढ़ी हैं. पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिगं में इस साल भारतीय सेना के कई जवान शहीद हो चुके हैं.
मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि संघर्षविराम की घटना में कॉन्स्टेबल एसके मुर्मू (28) गंभीर रूप से घायल हो गए थे. श्रीनगर के आर्मी अस्पताल में रात साढ़े आठ बजे उनकी मौत हो गई. मुर्मू इलाके में नियंत्रण रेखा पर फॉरवर्ड डिफेंडेड लोकेशन (एफडीएल) पर तैनात थे. उन्हें निशाना बनाकर स्नाइपर शॉट किया गया. गोली जवान के पेट में लगी.एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें पाकिस्तानी बलों ने गोली मारी. बिहार के जमुई जिले के रहने वाले मुर्मू 2013 में बीएसएफ में शामिल हुए थे.