Laptop खरीदते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो पड़ सकता है पछताना

नई दिल्ली, कोरोना काल में स्मार्टफोन के बाद लैपटॉप (Laptop) एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा हुआ है। स्कूल की पढ़ाई से लेकर ऑफिस तक का काम लैपटॉप के जरिए किया जा रहा है। अगर आप अपने लिए नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम आ सकती है। यहां हम आपको बताएंगे कि आपको लैपटॉप खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना है। आइए जानते हैं विस्तार से…

लैपटॉप का बजट तय करना है जरूरी

लैपटॉप खरीदने से पहले बजट तय करना बहुत जरूरी है, क्योंकि बाजार में अलग-अलग रेंज के लैपटॉप मौजूद हैं। यही कारण है कि लोग अपने लिए बेहतर लैपटॉप का चुनाव नहीं कर पाते हैं। तो हमेशा ध्यान रखें कि सबसे पहले बजट तय करें। इससे आपको लैपटॉप खरीदने में आसानी होगी।

स्क्रीन का साइज

लैपटॉप खरीदने के दौरान स्क्रीन साइज पर भी ध्यान देना जरूरी है। ज्यादातर लोगों को बड़ी स्क्रीन वाले लैपटॉप पसंद हैं, जबकि कई को छोटी स्क्रीन वाले लैपटॉप पसंद आते हैं। आप अपने हिसाब से लैपटॉप की स्क्रीन का चुनाव करें। आमतौर पर 14.5 या 15 इंच के स्क्रीन साइज वाले लैपटॉप को ज्यादा खरीदा जाता है।

प्रोसेसर

लैपटॉप खरीदते समय प्रोसेसर और रैम जैसे आंतरिक फीचर्स पर ध्यान दें। अगर आप अपने इस्तेमाल के लिए सही प्रोसेसर और रैम का चुनाव नहीं करते हैं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। सामान्य कार्य के लिए इंटेल आई3, इटेल आई5 या इंटेल आई7 प्रोसेसर ठीक है। 4GB रैम वाले लैपटॉप को चुनना भी बेहतर विकल्प हो सकता है।

कनेक्टिविटी

आजकल सभी कंपनियां अपने लैपटॉप में 2 से 3 यूएसबी टाईप-सी पोर्ट देती हैं। इन यूएसबी पोर्ट वाले लैपटॉप को खरीदना फायदे का सौदा है, क्योंकि ये यूनिवर्सल होते हैं। आप इन पोर्ट के जरिए आसानी अपने टाईप-सी पोर्ट वाले फोन को लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं।

लैपटॉप की बैटरी

लैपटॉप खरीदते समय बैटरी के साथ-साथ बैटरी बैकअप पर ध्यान देना चाहिए। अधिकतर लैपटॉप में लिथियम ऑयन की बैटरी होती है, जो अधिक समय का बैकअप देती है। हमेशा ज्यादा mAh बैटरी वाला लैपटॉप खरीदें। इसमें आपको लंबी बैटरी बैकअप मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com