2018 फीफा विश्व कप का आयोजन रूस में होने वाला है। इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, आतंकी संगठन ISIS ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें मौजूदा समय में फुटबॉल के जादूगर माने जाने वाले लियोनेल मेसी के आंख से खून के आंसू बह रहे हैं। पोस्टर में मेसी को एक मैसेज के साथ सलाखों के पीछे दिखाया गया है। साथ ही मैसेज में लिखा है, ‘तुम एक ऐसे राज्य से लड़ रहे हो, जिसके शब्दकोश में असफल शब्द नहीं है।’
गौरतलब है कि इस फोटो को वफा मीडिया फाउंडेशन द्वारा जारी किया गया है। बता दें कि वफा मीडिया फाउंडेशन को इस्लामिक स्टेट का मुखपत्र भी कहा जाता है। इस पोस्टर के जारी होते ही फुटबॉल जगत में खलबली मच गई है। पूरे विश्व में फुटबॉल के जितने भी फैन्स हैं वो डर गए हैं। वहीं, एक दूसरे पोस्टर में ‘जस्ट टेररिज्म’ शब्द का भी जिक्र किया गया है। साथ ही कुछ लाइन अरबी भाषा में भी लिखी हुई हैं।
इससे पहले पिछले सप्ताह में भी एक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें एक शख्स मशीन गन लिए खड़ा हुआ दिखाई दिया। साथ ही पोस्टर में वर्ल्ड कप के साइन के साथ अरबी में कुछ लिखा हुआ भी है, जिसका अंग्रेजी भाषा में मतलब होता है ‘वेट फॉर अस।’
इसके अलावा एक और फोटो में लिखा है, रूस में अल्लाह के दुश्मन हैं। आगे लिखा है, ‘मैं कसम खाता हूं कि मुजाहिदीन की आग उन्हें जला देगा। बस इंतजार करो।’ इस मामले में रूस ने कहा है कि टूर्नामेंट बिल्कुल आतंकवाद से मुक्त होगा। वहीं, मामले में रूस के नेशनल एंटी टेररिज्म समिति ने कहा है कि 2018 में होने वाले टूर्नामेंट की तैयारी चल रही है। साथ ही उन्होंने सुरक्षित पर्यावरण की भी बात कही।
बता दें कि अगले साल होने वाला फीफा वर्ल्ड कप रूस के 11 शहरों में खेला जाएगा। 14 जून 2018 से 15 जुलाई 2018 के बीच होने वाली इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी। 2018 फीफा विश्व कप, टूर्नामेंट का 21वां संस्करण होगा। रूस इस टूर्नामेंट की पहली बार मेजबानी कर रहा है।