कप्तान चुने जाने के बाद अश्विन ने पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, ”क्रिकेटरों के इस प्रतिभावान टीम की अगुआई करने की जिम्मेदारी मिलने से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मुझे भरोसा है कि मैं टीम के साथियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा पाऊंगा. यह मेरे लिए गौरवपूर्ण लम्हा है.’’

उन्होंने टीम के बारे में चर्चा करते हुए कहा, ”मेरे ऊपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है. मैंने पहली बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जब अपने राज्य की अगुआई की तब मैं 21 बरस का था. मैंने अतीत में यह किया है और मुझे यकीन है कि मैं इस चुनौती का लुत्फ उठाऊंगा.” बता दें कि टीम में युवराज सिंह और क्रिस गेल जैसे बेहद अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आठ साल के दौरान दो आईपीएल खिताब जीतने वाले अश्विन पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से भी खेल चुके हैं. उन्होंने 111 आईपीएल मैचों में 100 विकेट झटके हैं.