नई दिल्ली: आईपीएल 2018 का पहला मैच 7 अप्रैल को खेला जायेगा. इस सीजन के लिए सभी 8 टीमों ने खिलाड़ियों का चयन कर लिया है और कई टीमों ने अपने कप्तान भी चुन लिए हैं. इस सिलसिले में किंग्स इलेवन पंजाब ने टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन को अपना कप्तान चुना है. पंजाब ने अश्विन को इसी साल 7.60 करोड़ में खरीदा था.
कप्तान चुने जाने के बाद अश्विन ने पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, ”क्रिकेटरों के इस प्रतिभावान टीम की अगुआई करने की जिम्मेदारी मिलने से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मुझे भरोसा है कि मैं टीम के साथियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा पाऊंगा. यह मेरे लिए गौरवपूर्ण लम्हा है.’’
We have a new #KingOfTheNorth! Sheron, give a big welcome to the Protector of the Realm! Our new captain, @ashwinravi99! #LivePunjabiPlayPunjabi pic.twitter.com/pKyHeTvCls
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) February 26, 2018
उन्होंने टीम के बारे में चर्चा करते हुए कहा, ”मेरे ऊपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है. मैंने पहली बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जब अपने राज्य की अगुआई की तब मैं 21 बरस का था. मैंने अतीत में यह किया है और मुझे यकीन है कि मैं इस चुनौती का लुत्फ उठाऊंगा.” बता दें कि टीम में युवराज सिंह और क्रिस गेल जैसे बेहद अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आठ साल के दौरान दो आईपीएल खिताब जीतने वाले अश्विन पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से भी खेल चुके हैं. उन्होंने 111 आईपीएल मैचों में 100 विकेट झटके हैं.