टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह का टेस्ट टीम में चयन युवाओं के लिए पाठ है कि कड़ी मेहनत का फल जरूर मिलता है। टीम इंडिया के सीमित ओवरों के स्पेशलिस्ट बुमराह का पहली बार टेस्ट टीम चयन हुआ है। दक्षिण अफ्रीकादौरे पर उम्मीद की जा रही है कि बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण में वैरायटी जोड़ेंगे।
रोहित ने कहा, ‘टेस्ट टीम का हिस्सा बनना बुमराह के लिए बड़ी उपलब्धि है। वो इस चुनौती के लिए तैयार हैं। कुछ समय से वो टेस्ट टीम का हिस्सा बनना चाहते ही थे और अब उनकी ये इच्छा पूरी होने जा रही है। बुमराह ने वन-डे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।’
‘हिटमैन’ ने आगे कहा, ‘बुमराह ने पिछले एक या दो साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी और फिटनेस पर गजब का काम किया है। बुमराह ने युवाओं के लिए मिसाल कायम की है कि अगर कड़ी मेहनत की जाए तो आपको उसका फल जरूर मिलेगा। बुमराह को उसी का इनाम मिला है जो उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में मेहनत की है।’
बुमराह को मौजूदा समय में विश्व का सर्वश्रेष्ठ डेथ ओवर गेंदबाज माना गया है और उनके कप्तान का भी मानना है कि मुश्किल परिस्थितियों में नई रणनीति अपनाने का ही फायदा उन्हें मिल रहा है। रोहित ने कहा, ‘बुमराह ने मेरे साथ मुंबई इंडियन्स में खेला और मैंने उन्हें हमेशा बढ़ते देखा है। जिस भी सीरीज में वो खेलते हैं, उसमें कुछ नई रणनीति बनाकर आते हैं। यह देखकर अच्छा लगता है कि वो अब परिपक्व गेंदबाज बन गए हैं।’