जब से सोशल मिडिया अस्तित्व में आया हैं तब से देश दुनिया से ऐसे अजीब ओ गरीब वाक्ये सामने आते ही रहते हैं जिनको देखकर हर कोई हैरान रह जाता हैं।आपने भी अपने जीवन में कई ऐसे लोग देखे होगे जिनकी शारीरिक बनावट औरो से बहुत भिन्न होती हैं और वह अक्सर चर्चा में रहते हैं ।यहाँ आपको यह जानना जरूरी हैं हम सबको कुदरत ने बनाया हैं लिहाजा हम सभी बराबर हैं ।आज हम आपका परिचय एक ऐसी लडकी से कराने जा रहे हैं जो जिसके फोटो इस समय सोशल मिडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं ।

बला की खुबसुरत इस लडकी की कद काठी किसी गुडिया से जरा भी कम नही हैं । इस लड़की के बारे में बताया जा रहा हैं की जो भी इसको देखता हैं एक बार कन्फ्यूज अवश्य हो जाता हैं की यह वास्तव में कोई लड़की हैं या कोई बार्बी डॉल ।एक प्रसिद्ध वेबसाइट ने इस लड़की के बारे में जानकारी देते हुए बताया हैं की रूस की इस लड़की का नाम वलेरिया लुक्यानोवा जो एकदम बार्बी डॉल की तरह दिखाई देती हैं ।महज 22 साल की इस लडकी के फोटो जब से इन्टरनेट पर आये हैं तब से बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं ।

वलेरिया लुक्यानोवा के इन फोटो को देखकर हर कोई हैरान रह जाता हैं ।जैसा की जानकारी मिली हैं वलेरिया लुक्यानोवा को बचपन से ही सजने सवरने का काफी शौंक था और यह शौंक इस हद तक बढ़ गया की वह आज एक बार्बी डॉल जैसी दिखाई देने लगी हैं । उनका चेहरे से लेकर शरीर के अन्य हिस्से भी बार्बी डॉल जैसे ही हैं ।वलेरिया लुक्यानोवा अपना कैरियर मोडलिंग में बनाना चाहती थी, इसी चाहत ने उनको स्कुल की पढ़ाई छोड़ने के लिए भी मजबूर कर दिया और उन्होंने मोडलिंग में हाथ आजमाना शुरू कर दिया ।

कुछ दिन मोडलिंग करने के बाद उनको यह रास नही आया लिहाजा वलेरिया लुक्यानोवा ने मोडलिंग को त्याग दिया । बताया जा रहा हैं की जब वलेरिया लुक्यानोवा मोडलिंग करती थी तो उन्होंने मेक अप के नये नये तरीके भी सिख लिए और उनको अपने उपर आजमाना शुरू कर दिया, अब आलम यह हैं की वलेरिया लुक्यानोवा से मेकअप कराने के लिए लडकियो और महिलाओ एक दिन पहले ही अपॉइनमेंट लेना पड़ता हैं ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal