प्रदेश तथा केंद्र सरकार के बालिकाओं को लेकर तमाम जागरूकता अभियान के बाद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हालात ठीक नहीं हैं। खाप पंचायत के साथ ही यहां पर ऑनर किलिंग का कहर जारी है। ताजा मामला मुजफ्फरनगर का है।
मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र के तेवड़ा गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। युवती के प्रेम प्रसंग से परेशान परिवार के लोगों ने युवती की हत्या कर शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दबा दिया। पुलिस ने घर से गला-सडा शव बरामद कर लिया है। यह मामला करीब दो माह पुराना माना जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक तेवड़ा गांव के मकसूद की बेटी साकिरा (19) का पड़ोसी युवक मुनासिब से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार के लोगों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने युवती पर पाबंदी लगा दी। युवती के पास एक मोबाइल भी पकड़ा गया, जो मुनासिब ने उसे दिया था। घर वालों की तमाम बंदिश के बाद भी युवती मुनासिब से ही शादी करने की जिद पर अड़ी थी। दो माह पहले परिवार के लोगों ने साकिरा की हत्या कर शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दबा दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal