GST आने में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है. सभी कपंनियां अपने स्टॉक क्लीयर करने में जुटी हैं. ग्राहकों की भी चांदी है क्योंकि उन्हें भारी डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं. लेकिन अगर आप ये ऑफर्स देखने से चूक गए हैं तो घबराने की बात नहीं है. हम आपको बता रहे हैं ऐसी 10 जगह, जहां अभी भी सेल चल रही है.
बिग बाजार
बिग बाजार ने अपने ग्राहकों के लिए 30 जून की मध्यरात्रि तक अपटू 22 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ सेल रखी है.
एमेजॉन
एमेजॉन पर 40 से 50 प्रतिशत के बीच डिस्काउंट के साथ सेल चल रही है. ये सेल टीवी, रेफ्रिजिरेटर, इनवर्टर, वॉशिंग मीशन, माइक्रोवव, एसी आदि पर भी है.
फ्लिपकार्ट
यहां फैशन, होम, किचन, गैजेट्स आदि पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सेल चल रही है.
अभी-अभी: सीएम योगी बोले जीएसटी आने से खत्म होगा इंस्पेक्टर राज…
जेबोंग
यहां स्पोर्ट्सवियर पर 40 से 80 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सेल चल रही है.
लेवी
ये लाइफस्टाइल का ब्रांड बैग्स और शूज पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. इसके लिए आपको शोरूम जाना होगा.
मैक्स
चिल्ड्रिन वियर, लेडीज, मेंस वियर, फुटवियर, एक्सेसरीज आदि पर फ्लैट 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सेल चल रही है.
बीबा
ये फैशन ब्रांड अपने कलेक्शन पर 50 प्रतिशत ऑफ के साथ सेल चला रहा है. ये सेल बीबा के आउटलेट्स पर है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal