Google Duo भी फ्री कालिंग एप्प लाएगा भारत में

google ने अपने विडियो कालिंग फीचर में कॉल करने के लिए भी फीचर को ऐड किया है, इस हफ्ते यह ब्राजील में लांच किया था पर इसे अब पूरी दुनिया में लांच किया जा रहा है, google Duo और google एलो के हेड ऑफ़ प्रोडक्ट अमित फुले ने सोमवार को ट्वीट के माध्यम से बताया “#GoogleDuo के ऑडियो फीचर को पुरे भारत में लांच किया जा रहा है”.

apple ने iOS के नए अपडेट जारी किये, जाने खास फीचर!Google Duo भी फ्री कालिंग एप्प लाएगा भारत मेंपिछले साल लांच हुए google Duo एप्प को गगूल ने गूगल एलो के साथ लांच किया था, विडियो कालिंग एप्प के तोर पर लांच हुए, Duo में ऑडियो कालिंग फीचर लागु करने को गूगल के वाईस प्रेसिडेंट मारियो ने कहा था, उनके मुताबिक ऑडियो कालिंग में डाटा भी कम खर्च होगा व साथ ही साथ हर तरह के नेटवर्क पर अच्छे से काम कर पायेगा, लांच होने के कई महीनो बाद भी एलो और डुओ अभी काफी कम यूज़र्स तक ही पहुच पाए है, ऑडियो कालिंग फीचर देना शायद लोगो को इस एप्प के प्रति आकर्षित करना हो सकता है, 

सोनी ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज मेमोरी कार्ड, जानें क्या है कीमत

वेसे हेड ऑफ़ प्रोडक्ट के द्वारा सोमवार को फीचर रोल आउट करने के सम्बन्ध में ट्वीट किया था लेकिन अभी तक इसके भारत आने का कोई अपडेट नहीं है, ये फीचर आने दिनों में भारत में आ जाये.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com