Facebook बताएगा दुनियाभर में कहां-कहां अपलोड हो रही है आपकी फोटो

फेसबुक ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब दुनियाभर में कहीं भी यूजर्स की फोटो अपलोड होने पर उसे नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
इसके लिए कंपनी आर्टफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी। यहां गौर करने वाली बात यह है कि जिन फोटो में आपको टैग नहीं किया है लेकिन आपकी फोटो अपलोड हो रही है तो भी आपको नोटफिकेशन मिलेगा।

फेसबुक ने इस फेशियल रिकॉग्निशन फीचर को फोटो रिव्यू (Photo Review) नाम दिया है जो आपके फेस की पहचान करके आपको अलर्ट करेगा। नोटिफिकेशन में यूजर्स से पूछा जाएगा कि आप फोटो को अपलोड होने देना चाहते हैं या नहीं।

अगर आप फोटो अपलोड होने देना नहीं चाहते हैं तो आप रिपोर्ट कर सकते हैं जिसके बाद फेसबुक आपकी फोटो को अपने प्लेटफॉर्म से हटा देगा। बता दें कि इसी साल जून में फेसबुक ने भारत में फोटो गार्ड फीचर जारी किया था। यह फीचर दूसरे यूजर्स को प्रोफाइल फोटो डाउनलोड करने, शेयर करने और स्क्रीनशॉट लेने से रोकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com