नई दिल्ली , आम आदमी की जेब पर महंगाई का बोझ और बढ़ गया है। एक सितंबर से बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 73 रुपए और सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दामों में 7.23 रुपए का इजाफा हो गया है।
दिल्ली में सब्सिडी के साथ 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर का मूल्य 479.77 रुपए से बढ़कर 487.18 हो गया है। देश में फिलहाल 18.11 करोड़ सब्सिडी वाले एलपीजी उपभोक्ता हैं, जबकि 2.66 करोड़ उपभोक्ता बिना सब्सिडी वाली रसाई गैस का इस्तेमाल करते हैं।
बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम दिल्ली में अब 524 रुपए से बढ़कर 597.50 रुपए हो गए हैं. इससे पहले एक जुलाई को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत में 32 रुपए का इजाफा किया था.