Coolpad ने बजट स्मार्टफोन Note 3 Lite का लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक भारक में इसके पांच लाख कस्टमर्स हैं और इस मौके पर Note 3 Lite का गोल्ड वैरिएंट लॉन्च किया जा रहा है. इसकी कीमत 7,499 रुपये है और यह 9 जून से अमेजन इंडिया पर मिलेगा. फिलहाल इसके दो कलर वैरिएंट शैंपेन व्हाइट और ब्लैक उपलब्ध हैं.
इस प्राइस रेंज में इस फोन को वैल्यू फॉर मनी माना जाता है. यह डुअल सिम स्मार्टफोन 4G LTE सपोर्ट करता है और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.
Coolpad Note 3 लाइट में 5 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ 1.3GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 3GB रैम है और इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 64GB तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें 2,500mAh की बैट्री दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह 10 घंटे की टॉकटाइम और 200 घंटे की स्टैंडबाइ बैकअप देगी. इस फोन के लिए अमेजन इंडिया पर 15 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और 28 जनवरी से इसकी बिक्री शुरू होगी.
स्पेसिफिकेशन
- प्रोसेसर: 1.3GHz MediaTek MT6735 क्वाडकोर
- रैम: 3GB
- कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर f/2.0, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
- डिस्प्ले: 5 इंच मेमोरी: 16GB
- बैट्री: 2,500 mAh (कस्टम यूआई)
- ओएस: एंड्रॉयड 5.1