बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई की रेस में अक्सर आगे निकल जाने वाले सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने अपनी रिलीज़ का एक हफ़्ता पूरा कर लिया है लेकिन इस बार वो ऐसा धमाका नहीं कर पाए जिसकी उनके फैन्स को उम्मीद होती है।
सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, डेज़ी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारूवाला स्टारर फिल्म रेस 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर एक हफ़्ते में 144 करोड़ 51 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है। रेस 3 रिलीज़ का फर्स्ट वीक पूरा होने के आख़िरी दिन यानि गुरूवार को फिल्म को छह करोड़ 51 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है। सप्ताह के सभी सामान्य दिनों में रेस 3 ने अच्छा होल्ड रखा है। फिल्म रेस 3 ने 29 करोड़ 17 लाख से ओपनिंग ली थी। इस साल अपने पहले वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में रेस 3 दूसरे नंबर पर रही ।
पहले वीकेंड में रेस 3 को 106 करोड़ 47 लाख रूपये का कलेक्शन मिला और ये फिल्म टाइगर जिंदा है के बाद सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी। लेकिन सलमान खान पहले हफ़्ते में 150 करोड़ रूपये हासिल नहीं कर पाए। अगर सलमान खान की पिछले साल आई फिल्म ट्यूबलाइट को छोड़ दिया जाय तो रेस 3 पहले हफ़्ते में सबसे ख़राब कमाई वाली फिल्म है। सलमान खान की फैन फालोइंग और बॉक्स ऑफ़िस का रिकॉर्ड देखते हुए रेस 3 ने बड़ा नुकसान करवा दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal