BMW ने भारत में लांच किया X3 का पेट्रोल वैरिएंट

img_20161208010724नई दिल्ली जर्मन की कार निर्माता कंपनी BMW ने X3 का पेट्रोल वैरिएंट भारत में लांच किया है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 54.90 लाख रुपए रखी गई है। इस कार का डीजल इंजन पहले से ही भारत में उपलब्ध था, लेकिन कंपनी ने इसके पेट्रोल वैरिएंट को भी भारतीय बाजार

 यह मिड-साइज फॅमिली SUV मर्सिडीज बेंज GLC क्लास और ऑडी की Q5 को कड़ी टक्कर देगी। BMW X3 पेट्रोल वैरिएंट में 2.0-लीटर 4 सिलिंडर इंजन लगा है जो xDrive28i तकनीक की मदद से 245 hp की ताकत और 350 Nm का टार्क जनरेट करता है। 
इस इजन से यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में महज 6.5 सेकन्ड का समय लेती है। इसके अलावा कार में नए फ्रंट और रियर बम्पर्स, बड़ी LED हेडलैम्प्स, नए एलाय व्हील्स और नया इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो यूजर्स को काफी आकर्षित करेगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com