भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ शारद यादव रणनीति तैयार करेंगे. बीजेपी के खिलाफ इस मोर्च पर कांग्रेस समेत 15 विपक्षी पार्टियों के नेता भी इक्ट्ठा होंगे. यह तैयारी जयपुर में बिड़ला ऑडिटोरियम की जा रही है इसे इन पार्टियों नें ‘साझा विरासत बचाओ सम्मेलन’ का दिया है.
आपको बताते चलें कि अब तक शरद यादव दिल्ली, पटना और इंदौर में साझा विरासत बचाओ सम्मेलन कर चुके हैं. जयपुर में ये चौथा सम्मेलन किया जा रहा है. शरद यादव भाजपा विरोध के इस सम्मेलन की अगुवाई कर रहे हैं.
राजस्थान में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का साथ मिल गया है. इस सम्मेलन की तैयारी कांग्रेस ने की है. जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने पीसीसी में बैठक करके सम्मेलन को सफल बनाने के लिए टास्क दिया था. इस सम्मेलन में कांग्रेस, आरजेडी, टीएमसी के हाईकमान स्तर के नेताओं की जगह उनके प्रतिनिधि आ रहे हैं.
ये भी पढ़े: जब CM योगी बोले- मै राजनीति से अपराध को का नामो-निशान मिटा के ही दम लूँगा
इस सम्मेलन के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. भाजपा विरोधी दलों के इस जमावड़े का कितना असर होगा, इस पर फिलहाल कुछ कह पाना संभव नहीं है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal