अपनी हरकतों की वजह से हाल ही में ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर किए गए स्वामी ओम अपनी हरकतों से बाज नहीं आए हैं और शो के होस्ट सलमान खान और घर के बाकी सदस्यों पर संगीन आरोप लगाए हैं।
बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम के मुताबिक, घर से बेघर होने के बाद स्वामी ओम ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया और उसमें सलमान को लेकर काफी बातें बोलीं। उन्होंने कहा कि सलमान आईएसआई एजेंट हैं। इतना ही नहीं, स्वामी ओम ने आगे कहा कि घर के सदस्य उनके खाने में कोई नशीली चीज मिला देते थे जिससे उन्हें नशा हो जाता था।
लेकिन हद तो तब हो गई जब स्वामी ओम ने शो के मेकर्स पर घर के सदस्यों को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप लगाया और कहा कि शो के मेकर्स उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे। स्वामी ओम के ये आरोप और खुलासे यकीनन बेहद चौंकाने वाले हैं। पता नहीं स्वामी ओम क्या साबित करना चाहते हैं।