‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर एक्टर दिलीप कुमार के लिए आज का दिन बेहद खास है। सोमवार को बॉलीवुड के ये वेटरन एक्टर 95 साल के हो गए। 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में पैदा हुए दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान है। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर्स में से एक दिलीप कुमार इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। जानिए आखिर क्यों दिलीप कुमार इस बार अपनी बर्थडे नहीं मनाएंगे।
लंबे अरसे से बीमार चल रहे दिलीप साब इस वक्त निमोनिया से पीड़ित हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें इंफेक्शन से बचने की सलाह दी है। इसलिए वो इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। मगर हर वक्त साये की तरह उनके साथ रहने वाली पत्नी सायरा बानो के पास दिलीप कुमार के जन्मदिन के लिए एक खास प्लान है। आगे पढ़िए दिलीप साब से उम्र में 18 साल छोटी सायरा बानो ने क्या की है खास प्लानिंग…
अपने दौर की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक सायरा बानो ने दिलीप कुमार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से उनकी एक ताजा फोटो ट्वीट की। फोटो में दिलीप कुमार बेहद कमजोर और बीमार नजर आ रहे हैं। जन्मदिन के मौके फोटो के साथ सायरा बानो ने प्लान्स के बारे में लिखा कि, ‘दिलीप साहब के बर्थडे पर उनकी फैमिली, भाई, बहन, रिश्तेदार, दोस्त सब मिलते हैं। दिलीप जी को बहुत से फैंस अपनी दुआ भेज रहे हैं। मैं उनकी शुक्रगुजार हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद।
मुझसे लगातार पूछा जा रहा है कि इस बार उनका जन्मदिन कैसे मनाया जाएगा. जिन्हें नहीं पता, मैं उन्हें बता दूं कि हर साल उनके जन्मदिन पर हमारा घर फूलों से सजता है। इस दिन हमारे दरवाजे सभी रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए खुला रहता है, ताकि वो आए और दिलीप साहब के साथ समय बिताएं, लेकिन कल ऐसा नहीं होगा क्योंकि डॉक्टर्स ने उन्हें इंफेक्शन से बचने की सलाह दी है। अगर आपने उनकी ऑटोबायोग्राफी पढ़ी होगी तो आपको उनके विचार पता होंगे। उन्होंने लिखा है कि अजनबियों द्वारा की गई उनकी काम का तारीफ उनके लिए किसी भी अवॉर्ड से ज्यादा अहम है।