बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ और दिशा पटानी की अपकमिंग फिल्म ‘बागी 2’ का एक और नया गाना रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं ‘लो सफर’. फिल्म के इस रोमांटिक गाने को गायक जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है. जिसे मिथुन ने कंपोज किया है. गाने को दिशा और टाइगर पर फिल्माया गया है. जिसमें दोनों के बीच प्यारी केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने की शुरुआत में रोनी (टाइगर) कहता नजर आता है, ‘नेहा चार साल बाद तुम्हे मेरी याद आई.’ गाने में रोनी, दिशा के साथ बिताए गए लम्हों को याद करता है.
वैसे अभी हाल ही में फिल्म का एक्शन ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसमें टाइगर ने कई दमदार एक्शन सीन किए हैं. ‘बागी 2’ का निर्देशन अहमद खान ने किया है. यह फिल्म साल 2016 में आई निर्देशक सब्बीर खान की फिल्म ‘बागी’ का सीक्वल है. अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस फिल्म ‘बागी 2’ में मशहूर गीत ‘एक दो तीन’ पर ठुमके लगाती दिखाई नजर आएंगी.
यह गीत वर्ष 1998 की फिल्म ‘तेजाब’ से है जिसे अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने पर फिल्माया गया था. सरोज खान, गणेश आचार्य और अहमद खान इस गीत को कोरियोग्राफ करेंगे. यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी.