ATM हैक होने के पीछे यह था बड़ा कारण, RBI ने बैंकों को जारी किए ये निर्देश

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय रिजर्व बैंक ने देशभर के सभी बैंको को Windows XP वाले ATM मशीन हटाने के निर्देश जारी किए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी बैंकों को सितंबर 2019 तक अपने ATM से Windows XP वाले कम्प्यूटर हटाने का समय मिला है। इसकी मुख्य वजह साइबर अटैक माना जा रहा है। पिछले साल पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में वाइरस अटैक की घटना के बाद कई संस्थानों ने अपने पुराने कम्प्यूटर बदल लिए हैं और अपने सिस्टम को अपग्रेड कर रहे हैं।

2014 में बंद किया Windows XP का सपोर्ट

Windows XP ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 8 अप्रैल 2014 से ही इसके ऑफिशियल सपोर्ट और अपडेट बंद कर दिए थे। आपको बता दें कि Windows XP, पर्सनल कम्प्यूटर में अब तक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। आपको यह जानकर हैरानी होगी की यह आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम देशभर के लगभग सभी ATM में इस्तेमाल होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com