बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को कहा कि अगर दिल्ली में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ACB जांच अगर सही तरीके से जांच करे तो सीएम अरविंद केजरीवाल खुद जेल में होंगे. उन्होंने केजरीवाल की ओर से लगातार एसीबी को दिल्ली सरकार के अंदर करने की मांग पर यह प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के अधिकतर विधायक भ्रष्ट हैं.
कई बार केजरीवाल करते हैं स्तरहीन बातें
तिवारी ने केजरीवाल के बीजेपी पर दलित-अल्पसंख्यकों को लेकर किए हमले के बारे में कहा कि यह बात बहुत नीचे स्तर की है. केजरीवाल की कुछ बातों का जवाब देने का भी मन नहीं होता. वह एसीबी से पहले खुद की जांच करवा लें. एमसीडी में आने की बात बोलते रहने से क्या होगा? शीला दीक्षित सरकार के घोटाले की जांच से तो वह पीछे हट ही चुके हैं.
यमुना सफाई के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट
इससे पहले मनोज तिवारी ने दिल्ली में स्वच्छ यमुना का संकल्पलेते हुए यमुना की सफाई के दौरान श्रमदान में हिस्सा लिया. उन्होंने यमुना मिशन के लिए बड़े पैमाने पर एक क्रिकेट टूर्नामेंट करवाए जाने की जानकारी भी दी. तिवारी ने कहा कि स्वच्छ यमुना हमारी प्राथमिकता है. यह सब वह सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए नहीं है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal