सिरमौर जिले के ददाहू में हुई एक शादी में कवियों की रचनाओं से बारात का शानदार स्वागत किया गया। पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ हुए बारात के स्वागत के बाद सजे कवि सम्मेलन में जिले के चुनिंदा कवियों ने अपनी रचनाएं पढ़ीं तो बारात के साथ आए लोग वाह-वाह कर उठे।
हास्य कविताओं पर बाराती खूब लोटपोट हुए। दरअसल, वीरवार को ददाहू के सागर सिंह की पुत्री धनमंती का शुभ विवाह हुआ। सुबह बारात पहुंची।
इसके बाद कवियों ने एक से बढ़कर एक कविताएं सुनाईं। छंद अंदाज की हास्य कविताएं आकर्षण का केंद्र रहीं। अनूठे अंदाज में हुए इस विवाह की पूरे ददाहू में चर्चा है।
दुल्हन के भाई अनंत आलोक स्वयं कवि हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने विवाह में कवि सम्मेलन करवाकर एक नई रिवायत शुरू करने का प्रयास किया है।