देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड नौ दिसंबर को होगी। इसी कड़ी में एक दिसंबर को एसीसी विंग की ग्रेजुएशन सेरेमनी होगी। छह दिसंबर को अवार्ड सेरेमनी और सात दिसंबर को कमांडेंट परेड का आयोजन होगा। पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के पांच सौ से अधिक जेंटलमैन कैडेट पासआउट होंगे।

पासिंग आउट परेड को लेकर अकादमी में तैयारियां शुरू हो गई हैं। देश-विदेश के मेहमानों, सेना के उच्चाधिकारियों और कैडेटों के परिजनों की मौजूदगी में होने वाली परेड को अकादमी प्रशासन यादगार बनाने में जुटा है। सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
बता दें कि अकादमी में साल में दो बार, जून व दिसंबर में पासिंग आउट परेड होगी। परेड माह के द्वितीय शनिवार को आयोजित होती रही है। स्थापना से लेकर अब तक अकादमी देश-विदेश की सेना को 59 हजार 932 युवा अफसरों की फौज दे चुकी है। इनमें मित्र देशों को मिले सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal