नई दिल्ली। ट्रू कॉलर एप के जरिए लोग अक्सर कॉलर के बारे में पता लगाते हैं. इस एप को यूज करने वालो की तादाद लगातार बढ़ रही है. ऐसे में आप अपनी प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए अपने नाम को ट्रू कॉलर से हटा सकते हैं. इसके लिए आपको अपना नंबर ट्रू कॉलर से अनलिस्ट करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको अपना ट्रू कॉलर एकाउंट डीएक्टिवेट करना होगा.
डीएक्टिवेट करने के लिए एंड्रॉयड यूजर एप पर जाएं और ऊपर से बाएं कोने में पीपल आइकन टैप करें- Settings > About > Deactivate account.
आइफोन यूजर एप पर जाएं और ऊपर से दाहिने कोने पर गियर आइकन टैप करें- About Truecaller > Deactivate Truecaller.
ये चार स्टेप अपनाकर आप खुद को ट्रू कॉलर से अनलिस्ट कर सकते हैं-
1. ट्रूकॉलर के अनलिस्ट पेज पर जाएं.
2.कंट्री कोड के साथ अपना फोन नंबर डालें.
3.अब I am Not a robot पर क्लिक करें
4.आपका नंबर 24 घंटे के अंदर ट्रू कॉलर से हटा दिया जाएगा.