सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया ‘लूट लो’ ऑफर पेश किया है, जिसमें पोस्टपेड ग्राहकों को 60 प्रतिशत डिस्काउंट का ऑफर और 500 प्रतिशत ज्यादा डेटा दिया जाएगा. इस प्लान में सात रिचार्ज विकल्प उपलब्ध हैं और इसकी शुरुआत 1 नवंबर से ही की जा रही है.

BSNL का नया ‘लूट लो’ ऑफर सात रिचार्ज प्लान- 225 रुपये, 325 रुपये , 525 रुपये, 725 रुपये, 799 रुपये, 1125 रुपये और 1525 रुपये पर लागू होगा. कंपनी उन ग्राहकों को जो 99 रुपये और 149 रुपये वाला प्लान अपनाते हैं उन्हें 500MB डेटा का ऑफर दे रही है.
ग्राहकों को प्लान्स में इतना डेटा मिलेगा-
— 225 रुपये प्लान: 3GB डेटा
— 325 रुपये प्लान: 7GB डेटा
— 525 रुपये प्लान: 15GB डेटा
— 725 रुपये प्लान: 30GB डेटा
— 1125 रुपये प्लान: 60GB डेटा
— 1525 रुपये प्लान: 90GB डेटा
ये ऑफर देशभर के लागू किया गया है. साथ ही ध्यान रहे ये डेटा केवल 3G नेटवर्क के लिए ही है क्योंकि कंपनी 4G नेटवर्क ऑपरेट नहीं करती है. इससे पहले BSNL ने सितंबर में प्री-पेड ग्राहकों के लिए 249 रुपये और 429 रुपये के दो प्लान पेश किए थे. ये प्रमोशनल ऑफर्स थे.
BSNL के 249 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा था. यानी ग्राहकों को 28GB डेटा मिला था. इस कॉम्बो प्लान में ग्राहक BSNL टू BSNL अनलिमिटेड कॉल का भी ऑफर था. ग्राहक इस ऑफर का फायदा केवल 25 अक्टूबर 2017 तक ही उठा पाए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal