विशाल आकार का ये कुत्ता पहली बार जिस किसी ने देखा, उसे अपनी आखों पर यकीन नहीं हुआ है। इसका नाम है ‘डेन फ्रैडी’ लेकिन इसके बड़े आकार के चलते लोग इसे बुलाते है ‘द ग्रेट डेन फ्रैडी।’ अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यह कोई नॉर्मल दिखने वाला डॉग नहीं है। दरअसल, ये दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता है।
हम जानते हैं कि कई लोगों को अब भी संशय होगा कि क्या वाकई ये कुत्ता दुनिया का सबसे बड़ा डॉग है या खाली खबर बनाने के लिए इसे बड़ा बनाकर दिखाया जा रहा है..? चलिए आपके इस सवाल का जवाब मिलेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज इसके नाम से… तब तो आपका मानना ही होगा कि वाकई ये दुनिया का सबसे बड़ा डॉग है।
बता दें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इनका नाम दर्ज किए जाने से पहले आधिकारिक तौर पर इसे दुनिया के सबसे बड़े कुत्ते का ताज पहनाया गया। इंग्लैंड की मॉडल क्लैरी स्टोनमैन ने यह कभी नहीं सोचा था कि जिस पपी को वे अपने घर ला रही हैं वो 5 साल में दुनिया का सबसे बड़ा डॉग बन जाएगा
क्लैरी जब ‘ग्रेट डैन फ्रैडी’ को अपने घर लाईं तब ये पपी आम कुत्तों से भी कमजोर नजर आता था फिर एकदम से फ्रेडी की हाइट ने जो रफ्तार पकड़ी उसे देखकर क्लैरी हैरान रह गई।5 साल का फ्रेडी अब 1.035 मीटर का है जिसकी उचाईं लगभग 3.3 फीट है। जबकि ये 7 फीट 5.5 इंच लंबा है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसका नाम दर्ज है।
साल भर में खा जाता है 10 लाख का खाना..
telegraph की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेडी की खुराक आम कुत्तों से कई गुना ज्यादा है। फ्रेडी पीनट बटर से लेकर कई मुर्गे एक साथ खा जाता है। क्लैरी स्टोनमैन अपने डॉगी फ्रेडी की खुराक के लिए सालाना 10000 यूरो तक खर्च करती है, जो करीब साढ़े आठ लाख रुपए के बराबर है। फ्रैडी की एक बहन भी है जिसका नाम फ्लेयॉर है। हालांकि वह फ्रेडी से आकार में छोटी है लेकिन वह भी आम कुत्तों से अलग है।
क्लैरी स्टोनमैन बताती है कि उनके दोनों पालतू कुत्ते अभी तक उनके घर के 26 सॉफे बरबाद कर चुके हैं। ये जानकर अब आपको लग रहा होगा कि इन्हें पालना वाकई जिगरे वाली बात है।
ज्ञात हो ‘ग्रेट फ्रैडी’ से पहले दुनिया के सबसे बड़े कुत्ते का ताज ‘ज़ीउस’ के सिर पर था लेकिन 2014 में वह अपने छठे जन्मदिन के ठीक पहले मर गया। जिउस की लंबाई 1.118 मीटर थी। वह मिशिगन में रहता था।