घरेलू यात्री कारों की बिक्री में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में अगस्त में 11.80 फीसदी की तेजी रही। उद्योग के आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल (एसआईएएम) के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में कुल 1,98,811 यात्री कारों की बिक्री हुई, जबकि 2016 में कुल 1,77,829 कारों की बिक्री हुई थी।
वहीं, अन्य खंड के वाहनों की बिक्री में भी तेजी दर्ज की गई है। यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में समीक्षाधीन माह में 19.82 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और कुल 78,664 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि वैन की बिक्री में 11.30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
ये भी पढ़े: नॉर्थ कोरिया ने जापान को दी धमकी: कहा- परमाणु हथियार से मिटा दूंगा नामो-निशान
उद्योग के आंकड़ों से पता चलता है कि सभी वाहनों को मिलकार यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 13.76 फीसदी बढ़ी है और कुल 2,94,335 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कुल 2,58,737 वाहनों की बिक्री हुई थी।