टीवी पर जल्द ही एक सीरियल आ रहा है ‘पहरेदार पिया की’। यहां दूल्हा एक मासूम सा बच्चा है और दुल्हन बालिग। कहने को तो इसका प्लॉट काल्पनिक है। लेकिन सोशल मीडिया पर जिस लव स्टोरी ने कोहराम मचा रखा है उससे जानने के बाद आप भी कहेंगे ‘अब इस सीरियल की कहानीका वास्तविकता से भी लेना देना है…
जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैकरॉन और उनकी पत्नी ब्रिगेट मैकरॉन की लव स्टोरी दुनिया के सामने आई, तब मीडिया में खूब चर्चा हुई। अब सुर्खियों में है सेलामत और रोहाया की प्रेम कहानी।
रोहाया 71 साल की हैं और उनका पति सेलामत रियादी महज 16 साल का। जेल की सजा काट चुकीं रोहाया की यह तीसरी शादी है।
अभी-अभी: ट्रंप से भी बड़ा कदम उठाया मोदी ने, ये देखिए सबूत मचा हाहाकार…
फिल्मों की तरह इनकी लव स्टोरी भी ड्रामा से फुली लोडेड है। यह अनोखी शादी हुई इंडोनेशिया के एक गांव में। इस देश में शादी के लिए दूल्हे की उम्र कम से कम 19 साल होनी चाहिये। लिहाजा, इनके रिश्ते को वहां के कानून से भी कोई मदद मिलने की दरकार नहीं थी।
उधर, परिवार और गांववालों ने जब शादी का विरोध किया तो दोनों ने खुदकुशी कर लेने तक की धमकी दे डाली। तब जाकार इन दोनों का निकाह कराया गया। गौरतलब है कि ‘निकाह सिरी’ के लिए दुल्हन और दूल्हे की कोई उम्र तय नहीं की गई है। लिहाजा, इनकी शादी को समुदाय से आखिरकार मान्यता मिल ही गई। अब इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal