देश की राजधानी दिल्ली ही नहीं बिहार में भी प्रदूषण बढ़ गया है। कटिहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। शुक्रवार 4 नवंबर सुबह 11 बजे बेगूसराय, दरभंगा, पूर्णिया समेत पांच शहरों में हवा बहुत खराब श्रेणी में है। राजधानी पटना के सभी इलाकों में एक्यूआई (AQI) 200 के ऊपर है।
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11 बजे कटिहार सबसे प्रदूषित शहर रहा, यहां एक्यूआई 402 दर्ज किया गया, जो कि खतरनाक श्रेणी में है। इसके अलावा बेगूसराय में 305, दरभंगा में 312, मोतिहारी में 373, पूर्णिया में 321 और सीवान में 312 एक्यूआई रहा।
बिहार के विभिन्न शहरों में 4 अक्टूबर सुबह 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) यहां देखें-
शहर स्थान AQI हवा कैसी है
अररिया खरहिया बस्ती 194 अच्छी नहीं है
आरा डीएम ऑफिस 202 खराब है
औरंगाबाद गुरुदेव नगर 210 खराब है
बेगूसराय आनंदपुर 305 बहुत खराब है
बेतिया कमलनाथ नगर डाटा नहीं है
भागलपुर कचहरी चौक 202 खराब है
मायागंज 225 खराब है
बिहारशरीफ डीएम कॉलोनी 201 खराब है
बक्सर सेंट्रल जेल डाटा नहीं है
छपरा दर्शन नगर 252 खराब है
दरभंगा टाउन हॉल 312 बहुत खराब है
गया कलेक्टर ऑफिस 214 खराब है
करीमगंज 224 खराब है
राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान 83 ठीक है
हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र 178 अच्छी नहीं है
कटिहार मिर्चाईबाड़ी 402 खतरनाक है
किशनगंज एसडीओ ऑफिस 166 अच्छी नहीं है
मंगुराहा वन विभाग गेस्ट हाउस 71 ठीक है
मोतिहारी गंडक कॉलोनी 373 बहुत खराब है
मुंगेर टाउन हॉल 177 अच्छी नहीं है
मुजफ्फरपुर बुद्ध कॉलोनी 268 खराब है
दाउदपुर कोठी 170 अच्छी नहीं है
डीएम ऑफिस 240 खराब है
पटना दानापुर डीआरएम ऑफिस 242 खराब है
शिकारपुर हाई स्कूल 238 खराब है
तारामंडल 240 खराब है
मुरादपुर 277 खराब है
रजबंसी नगर 225 खराब है
समनपुरा 256 खराब है
पूर्णिया मरियम नगर 321 बहुत खराब है
राजगीर डांगी टोला 118 अच्छी नहीं है
सहरसा पुलिस लाइन डाटा नहीं है
समस्तीपुर डीएम ऑफिस 299 खराब है
सासाराम दादा पीर 156 अच्छी नहीं है
सीवान चित्रगुप्त नगर 312 बहुत खराब है
AQI के अंक शहर की वायु गुणवत्ता का असर निर्धारित करते हैं। AQI को कई वर्गों में बांटा गया है और उसी के अनुरूप वायु गुणवत्ता पर क्या असर होगा इसका निर्धारण होता है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के अंक क्या प्रदर्शित करते हैं नीचे देखें-
AQI 0-50 यानी हवा अच्छी है
AQI 51-100 यानी हवा ठीक है (संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत)
AQI 101-200 यानी हवा अच्छी नहीं है (फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत)
AQI 201-300 यानी हवा खराब है (लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत)
AQI 301-400 यानी हवा बहुत खराब है (लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा)
AQI 401-500 यानी हवा खतरनाक है (स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खराब)