CM भूपेश और पूर्व सीएम रमन ने राजू श्रीवास्तव के निधन से जताया शोक

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है। बुधवार को राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर मीडिया और सोशल मीडिया में आने के बाद छत्तीसगढ़ में भी शोक की लहर दौड़ गई। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित कई नेताओं ने शोक जताया। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ‘कॉमेडी प्रेमियों के ‘गजोधर’ राजू श्रीवास्तव के निधन का समाचार दुखद है। उन्होंने हास्य विधा का एक नया स्वरूप देश के सामने प्रस्तुत किया। उनका जाना कला की एक बड़ी क्षति है।’

राजू श्रीवास्तव एक अच्छे कलाकार रहे हैं। पूरे देश को उन्होंने हंसाया और गुदगुदाया। वह सबको हंसाते-हंसाते अपने चाहने वालों को रुलाकर गए हैं। एक अच्छा इंसान हमारे बीच नहीं रहे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवार तथा चाहने वालों को हिम्मत दे। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ट्विटर पर लिखा – ‘कहां तुम चले गए…. पूरे देश को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन बेहद आघात पहुंचाने वाला है। राजू श्रीवास्तव ने हम सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का काम किया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार को संबल प्रदान करें।’

दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था इलाज
बता दें कि 10 अगस्त को जिम में कसरत करते हुए राजू श्रीवास्तव की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था। वहां उनका इलाज चल रहा था। हालत में सुधार न होने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। इस बीच उनके परिवार और साथ काम करने वालों की तरफ से लगातार स्वास्थ्य को लेकर अपडेट्स मिलते रहे। इलाज के दौरान उनकी तबीयत में सुधार की खबर भी आई थी, लेकिन बुधवार को अब उनके निधन की दुखद खबर ने सबको बड़ा सदमा दे दिया है। 

कई पॉपुलर शो में लोगों को खूब हंसाया 
राजू श्रीवास्तव के बारे में बता दें कि वह कई पॉपुलर शोज में काम कर चुके थे। वह देश के पॉपुलर कॉमेडियन थे। उन्होंने द ग्रेड इंडियन लाफ्टर चैलेंज, बिग बॉस, शक्तिमान, कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो जैसे शोज किए। इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके थे। मैंने प्यार किया, तेजाब, बाजीगर जैसी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में वह इंडियन लाफ्टर चैम्पियन में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com