देश में कोरोना (Corona Cases in India) की तीसरी लहर का असर अब खत्म हो गया है। कोरोना के मामलों में लगातार हो रही कमी इसकी तस्दीक कर रही है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 1,549 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कल यानि रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,761 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर अपडेट जारी किया है। इसमें बताया गया कि इस दौरान 31 लोगों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना से अब तक कुल 5,16,510 लोगों की मौत हो चुकी है।

24 घंटे में 2,652 लोग डिस्चार्ज
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,652 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 25,106 हो गए हैं।
कोरोना के कुल 4,30,09,390 मामले
कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4,30,09,390 हो चुके हैं। अब तक इससे 4,24,67,774 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
181 करोड़ के पार हुआ वैक्सीनेशन का आंकड़ा
देश में अब तक 97 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। वहीं, लगभग 82 करोड़ दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा प्रीकाशन डोज का आंकड़ा दो करोड़ के पार हो चुका है।
कोविन वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 12 से 14 साल की उम्र के 18 लाख से ज्यादा बच्चों को टीका लग चुका है। 15 ले 17 साल की उम्र के 9 करोड़ 17 लाख से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को 1 अरब से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 45-60 साल की उम्र के लोगों को 40 करोड़ 17 लाख से ज्यादा खुराक जबकि 60 साल से अधिक की उम्र के लोगों को 25 करोड़ 35 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal