नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) बीमारी के 44,646 ताजा मामले दर्ज किए गए, जो कुल आंकड़ों को 3,18,56,757 तक ले जाते हैं।
लगातार तीसरे दिन देश में 40,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, जबकि गुरुवार के आंकड़ों में 2,000 से अधिक मामलों में वृद्धि हुई है, जब 42,982 दर्ज किए गए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के नवीनतम अपडेट के अनुसार, भारत के सक्रिय कोविड-19 के आंकड़े अब 4,14,159 हैं, जो कुल संक्रमणों का 1.29 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर अब 2.72 प्रतिशत है। यह पिछले 11 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बना हुआ है।
अब तक, भारत में वायरल बीमारी से 4,26,754 मौतें हुई हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में दर्ज 464 लोगों की जान गई है। मृत्यु दर अब 1. प्रतिशत को छू गई है। साथ ही, इसी अवधि के दौरान 41,096 मरीज वायरस से ठीक हो गए, जिससे डिस्चार्ज होने वाले लोगों की कुल संख्या 31,015,844 हो गई। इसके साथ ही रिकवरी रेट अब 97.37 फीसदी हो गया है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा कि देश में महामारी की चपेट में आने के बाद से वायरस के लिए 47,65,33,650 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से गुरुवार को 16,40,287 टेस्ट किए गए।
कल यानी बृहस्पतिवार को वायरस के खिलाफ 57,97,808 लोगों को टीके की खुराक दी गई। इस साल की शुरुआत में शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में कुल 49,53,27,595 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal