नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि भारत में कोरोना के 38,164 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,11,44,229 हो गई है। इसी के साथ 499 नई मौतों के बाद देश में मरने वालों की कुल संख्या 4,14,108 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से 38,660 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक होने वाले लोगों की तादाद 3,03,08,456 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,21,665 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ”देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.61% है, जोकि लगातार 28 दिनों से 3% से कम है। जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 97.32% हो गया है।”
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 13,63,123 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 40,64,81,493 हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 18 जुलाई को कोरोना वायरस के लिए 14,63,593 सैंपल टेस्ट किए गए, कल यानी रविवार तक कुल 44,54,22,256 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal