कोलकाता सहित पूरे बंगाल में टीकाकरण फ्रॉड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी आज बीजेपी

कोलकाताः बीजेपी पश्चिम बंगाल ने 13 जुलाई से 16 जुलाई तक कोलकाता में वैक्सीन धोखाधड़ी के खिलाफ चार दिवसीय राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है. राज्य की राजधानी में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन आज होगा. प्रदर्शन आज दोपहर 12 बजे अलीपुर पेट्रोल पंप से शुरू होकर अलीपुर डीएम कार्यालय में जुटेगी. इसका नेतृत्व पूर्व मंत्री देबोश्री चौधरी, सांसद रायगंज और राज्य सचिव तुषार कांति घोष करेंगे.

विरोध एक नकली टीकाकरण रैकेट के खिलाफ होगा, जिसे कथित तौर पर देबांजन देब नाम के एक व्यक्ति द्वारा प्रबंधित किया है, जिसने खुद को एक आईएएस अधिकारी बताया था.

कोलकाता पुलिस ने जून में उसे गिरफ्तार किया था. टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती सहित 800 से अधिक लोगों को नकली टीके लेने के लिए गुमराह किया गया था.

सांसदों सहित पार्टी के सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों और निर्वाचन क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे.

1. बालुरघाट डीएम कार्यालय में डॉ. सुकांत मजूमदार, सांसद, बालुरघाट और प्रभारी, सिक्किम, बालूरघाट डीएम कार्यालय में नेतृत्व करेंगे.

2. बारासात डीएम कार्यालय से उपाध्यक्ष विश्वप्रियो रॉय चौधरी नेतृत्व करेंगे.

3. सचिव संघमित्रा चौधरी और सरबारी मुखर्जी बरुईपुर एसडीओ में नेतृत्व करेंगे.

4. बर्धमान डीएम कार्यालय में उपाध्यक्ष रितेश तिवारी नेतृत्व करेंगे.

5. सूरी डीएम कार्यालय में राज्य सचिव विवेक सोनकर नेतृत्व करेंगे.

6. आसनसोल डीएम कार्यालय में महासचिव सायंतन बसु नेतृत्व करेंगे.

7. कृष्णानगर डीएम कार्यालय से उपाध्यक्ष जॉय प्रकाश मजूमदार और विधायक असिस विश्वास नेतृत्व करेंगे.

8. बैरकपुर एसडीओ कार्यालय से उपाध्यक्ष अरिजुन सिंह और सचिव फाल्गुनी पात्रा नेतृत्व करेंगे.

9. राणाघाट एसडीओ कार्यालय से हरिंघाटा विधायक आसिम सरकार नेतृत्व करेंगे.

10. राष्ट्रीय सचिव, एसटी मोर्चा, खुदीराम टुडू कलना एसडीओ कार्यालय से नेतृत्व करेंगे.

11. राज्य सचिव तुषार मुखर्जी मेदिनीपुर सीएमओएच कार्यालय से नेतृत्व करेंगे.

12. श्रीरामपुर एसडीओ कार्यालय से भास्कर भट्टाचार्य नेतृत्व करेंगे.

13. झारग्राम के डीएम कार्यालय से झारग्राम के सांसद कुनार हेम्ब्रम नेतृत्व करेंगे.

14. घाटल एसडीओ कार्यालय से अंतरा भट्टाचार्य नेतृत्व करेंगी.

15. अजय घोष और प्रदीप डे उलुबेरिया एसडीओ कार्यालय से नेतृत्व करेंगे.

इससे पहले, बीजेपी ने 4 जुलाई को मध्य कोलकाता में इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया था, कोलकाता पुलिस द्वारा कोविद नियमों को बनाए रखने की अनुमति से वंचित किए जाने के बावजूद.

बिधाननगर पुलिस ने बंगाल बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य और नेता अर्चना मजूमदार को राज्य सरकार के कुशासन का विरोध करने के लिए हिरासत में लिया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com