उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को एक बार फिर दिल्ली दौरे के लिए राज्य से रवाना हो गए। माना जा रहा है कि वे दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के अलावा पार्टी पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान सीएम विभिन्न प्राधिकरणों, निगमों में दायित्व वितरण, आगामी विधानसभा चुनाव सहित कई अन्य मामलों पर चर्चा कर सकते हैं।

इसके अलावा सीएम कांवड़ यात्रा स्थगित करने को लेकर केंद्र से हस्तक्षेप की मांग कर सकते हैं। इससे पहले सीएम एक हफ्ते पहले दिल्ली दौरे पर आए थे। वे बुधवार रात को लगभग 10 बजे दिल्ली पहुंचे। सीएम आज रेल मंत्री, उपभोक्ता मामलों के मंत्री सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। वे उपराष्ट्रपति के साथ शिष्टाचार मुलाकात कर सकते हैं। अपने पहले प्रवास के दौरान सीएम ने पीएम मोदी, गृह मंत्री और रक्ष मंत्री सहित कई मंत्रियों से मुलाकात की थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal