श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के लिए हिज्बुल मुजाहिदीन के सबसे पुराने जीवित कमांडर मेहराज उद दीन उर्फ उबैद को आज हंदवाड़ा इलाके में क्रालगुंड के पाजीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया।

पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, “एचएम आतंकवादी संगठन के सबसे पुराने और शीर्ष कमांडर में से एक मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद हंदवाड़ा मुठभेड़ में मार गिराया गया। वह कई उग्रवाद अपराधों में शामिल था। यह एक बड़ी सफलता है।”
इससे पहले, हंदवाड़ा के क्रालगुंड इलाके में पुलिस, सेना की 32RR और CRPF की 92 बीएन की संयुक्त टीम द्वारा ऑपरेशन शुरू किया गया था। जब बल लक्ष्य क्षेत्र के पास पहुंचे तो छिपे हुए आतंकवादी ने मुठभेड़ शुरू करते हुए सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की।
मारे गए आतंकवादी के पास से एक एके 47 राइफल, चार मैगजीन और अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal