मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 20 अगस्त, 2021 को प्रीलिमिनरी इलिजिबिलिटी टेस्ट (पी0ई0टी0) आयोजित किये जाने हेतु स्वीकृति दी

  • इस परीक्षा में 20 लाख 73 हजार 540 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे
  • पी0ई0टी0 परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आयोजित की जाएगी
  • मुख्यमंत्री ने पी0ई0टी0 के लिए सभी जनपदों में साफ सुथरे रिकाॅर्ड वाले परीक्षा केन्द्रों का चयन किये जाने के कड़े निर्देश दिये

लखनऊ: 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 20 अगस्त, 2021 को प्रीलिमिनरी इलिजिबिलिटी टेस्ट (पी0ई0टी0) आयोजित किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परीक्षा में 20 लाख 73 हजार 540 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। यह परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आयोजित की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने पी0ई0टी0 के सम्बन्ध में सभी जनपदों में साफ सुथरे रिकाॅर्ड वाले परीक्षा केन्द्रों का चयन किये जाने के कड़े निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि दागी व खराब छवि वाले परीक्षा केन्द्रों पर प्रीलिमिनरी इलिजिबिलिटी टेस्ट (पी0ई0टी0) कतई न आयोजित किया जाये।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com