देश में लगातार तीसरे दिन 50 हजार से ज्यादा मिले नए मामलें, 24 घंटे में 1329 की गई जान

नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर अभी जारी है. लगातार तीसरे दिन 50 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 51,667 नए कोरोना केस आए और 1329 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले बुधवार को 54069, मंगलवार को 50,848 नए मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 64,527 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 14,189 एक्टिव केस कम हो गए.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.30 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस करीब 2 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति-

  • कुल कोरोना केस– तीन करोड़ 1 लाख 34 हजार 445
  • कुल डिस्चार्ज– दो करोड़ 91 लाख 28 हजार 267
  • कुल एक्टिव केस– 6 लाख 12 हजार 868
  • कुल मौत– 3 लाख 93 हजार 310

राज्यों में कोरोना की स्थिति

  • महाराष्ट्र में कल कोविड के 9844 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60 लाख से अधिक हो गई, वहीं संक्रमण से 197 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60,07,431 हो गई है. मृतकों की कुल संख्या 1,19,859 हो चुकी है.
  • मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,561 हो गई है.  प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,849 हो गयी है.
  • जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के 448 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,13,476 हो गई जबकि 11 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 4,284 तक पहुंच गई है.
  • पंजाब में कल कोरोना के 382 और मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 5,93,941 पहुंच गए, जबकि 20 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 15,944 हो गई है. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज 5,274 हैं.
  • राजस्थान में बीते चौबीस घंटे में एक भी मौत दर्ज नहीं की गई. राज्य में लंबे समय बाद ऐसा हुआ है. हालांकि संक्रमण के 147 नए मामले सामने आए. संक्रमण से अब तक कुल 8905 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • तमिलनाडु में कोविड के 6,162 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24.49 लाख हो गयी जबकि 155 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 31,901 पहुंच गयी.

देश में लगातार 43वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 24 जून तक देशभर में 30 करोड़ 79 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 60 लाख 63 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 40 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 17 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com