नई दिल्ली: पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित राधामोहन का 78 वर्ष की आयु में आज शुक्रवार को देहांत हो गया है। उनका भुवनेश्वर के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा था, इसी दौरान उनका निधन हो गया। प्रख्यात अर्थशास्त्री से ओडिशा के पर्यावरणविद बने राधामोहन के देहांत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है।

पीएम मोदी ने अपने अधिकारी ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘प्रोफेसर राधामोहन जी कृषि के प्रति विशेष रूप से स्थायी और जैविक प्रथाओं को अपनाने के प्रति गहरे जुनूनी थे। उन्हें अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी से संबंधित विषयों पर उनके ज्ञान के लिए भी सम्मानित किया गया था। उनके देहांत से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ॐ शांति।’
बता दें कि गत वर्ष ही राधामोहन को उनकी बेटी के साथ कृषि में उनके काम के लिए भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से नवाज़ा गया था। उन्हें ओडिशा के नयागढ़ जिले में सिर्फ जैविक तकनीकों का इस्तेमाल करके भूमि के एक अपमानित टुकड़े को एक विशाल खाद्य वन में बदलने की उनकी कोशिशों के लिए श्रेय दिया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal