लखनऊ। डिस्कवरी चैनल पर मशहूर प्रोग्राम “मैन वर्सेस वाइल्ड” तो लगभग आप सब ने देखा होगा। इस प्रोग्राम में दिखाया जाता था की कैसे आप मानवरहित इलाकों में फसने के बाद हर परिस्थिति से बच सकते है। मैन वर्सेस वाइल्ड काफी ज्यादा देखे जाने वाले टीवी प्रोग्राम्स में भी दर्ज हो चुका है। इस प्रोग्राम को जो व्यक्ति होस्ट करता है उसको ज्यादातर लोग बेअर ग्रिल्स के नाम से जानते है। बेअर अकेले ही जंगली, पहाड़ी और रेगिस्तानी इलाको में जाकर बताते है की अगर आप ऐसी किसी जगह पर फंस जाये तो क्या करना चाहिए।
गलतियां निकालकर फ्री में शाही जिंदगी जीता है ये शख्स
 बेअर के प्रोग्राम को जो चीज सबसे ज्यादा रोमांचक बनाती है वो है उनके जीवित रहने के संघर्ष को दिखने का तरीका। अपने प्रोग्राम में वो अक्सर जीवित या मृत जंतु को खाकर ये बताने की कोशिश करते है कि अगर कभी आप ऐसी परिस्थिति में फंसें तो घबराएं नहीं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है असल में बेअर भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने कई प्रयास भी किए।
बेअर के प्रोग्राम को जो चीज सबसे ज्यादा रोमांचक बनाती है वो है उनके जीवित रहने के संघर्ष को दिखने का तरीका। अपने प्रोग्राम में वो अक्सर जीवित या मृत जंतु को खाकर ये बताने की कोशिश करते है कि अगर कभी आप ऐसी परिस्थिति में फंसें तो घबराएं नहीं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है असल में बेअर भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने कई प्रयास भी किए।
बेयर ग्रिल्स का असली नाम एडवर्ड माइकल ग्रिल्स है। 2002 में यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से ग्रेजुएट होने वाले बेयर ने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट बंगाल से भी एक डिग्री हासिल की है।
गजब; बिना छुट्टी लिए 9 सालों से दुकान चला रही है ये बिल्ली
बेयर को बचपन से माउंटएवरेस्ट पर चढ़ने की चाहत थी इसलिए वो हमेशा से भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे। लेकिन 20 साल की उम्र में वो ब्रिटिश स्पेशल एयर सर्विस में शामिल हुए और तीन वर्षो तक काम किया। एक पैराशूट हादसे में ग्रिल्स की रीढ़ की हड्डियाँ आंशिक रूप से टूट गई और उन्हें सर्विस छोड़ना पड़ी।
इस हादसे के बाद ग्रिल्स 12 महीने तक बिस्तर पर पढ़े रहे, और जब उठे तो माउंट एवरेस्ट फतह कर लिया। हादसे के ठीक 18 महीने बाद महज़ 23 साल की उम्र में ही ग्रिल्स ने एवरेस्ट की चोटी पर चढ़कर, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
