एकता की मिसाल, मुस्लिमों की मस्जिद टूटी तो दे दिया अपना मंदिर

नई दिल्ली। हिन्दू-मुस्लिम की बात पर लोगों के जहन में अक्सर लड़ाई, दंगे और सब बुरी घटनाएं आती हैं। लेकिन आज भी दुनिया में प्यार नफरत से हमेशा आगे है। अमेरिका स्थित टेक्सास प्रांत की एक मस्जिद ‘विक्टोरिया इस्लामिक सेंटर’ शनिवार सुबह आग लगने से बर्बाद हो गई थी।

हो जाये सावधान, फर्जी है फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्ट्राग्राम!

एकता की मिसाल, मुस्लिमों की मस्जिद टूटी तो दे दिया अपना मंदिर यहां रहने वाली यहूदी आबादी ने मुस्लिम समुदाय को अपने प्रार्थनास्थल की चाभियां दी हैं, ताकि मुसलमान वहां अपनी इबादत-पूजा कर सकें। जिस मस्जिद में आग लगी, वह शहर की इकलौती मस्जिद थी।

सामने आया सेना का शर्मिंदगी भरा सच, मां की लाश कंधे पर लाद गांव जाने को मजबूर सैनिक

इसके जल जाने के बाद मुस्लिम आबादी के पास इबादत की कोई जगह फिलहाल नहीं है। इस्लाम में साथ मिलकर नमाज पढ़ने का काफी महत्व है। इसी को देखते हुए शहर के यहूदियों ने यह फैसला लिया। साल 2000 में बनकर तैयार हुई यह मस्जिद आग लगने के कारण बेहद बुरी हालत में है और इस मामले की जांच जारी है। अब इस मस्जिद का फिर से निर्माण कराया जा रहा है। जबतक यह काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक मुस्लिमों के पास सामुदायिक तौर पर मिलकर नमाज पढ़ने के लिए कोई जगह नहीं होगी।

ऐसे हालात में उनकी मदद के लिए उनके यहूदी पड़ोसी सामने आए। यहूदी धार्मिक संगठन (टेंपल ब्नाइ इजरायल) के अध्यक्ष रॉबट लोब ने बताया कि यहां शहर में हर कोई एक-दूसरे को जानता है। मैं मस्जिद के कई सदस्यों को जानता हूं और हमने उनकी परेशानी को महसूस किया। जब इस तरह का कोई हादसा होता है, तब हम सब मिलकर एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com