भारत इंटरफेस फाॅर मनी यानि भीम ऐप को डाउनलोड किए जाने के आंकड़ा 1.1 करोड़ पर पहुंच गए हैं।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 20 दिन पहले 30 दिसंबर को अपने भाषण में इसका जिक्र किया था। डिजिटल भुगतान को प्रमोट करने के लिए सरकार द्वारा लांच किए गए इस ऐप को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
भीम ऐप अभी एंड्राॅयड प्लेटफाॅर्म पर उपलब्ध है, आईओएस प्लेटफाॅर्म के लिए भी इसे लांच किया जाना है। भीम ऐप को नेशनल पेमेंट काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया ने विकसित किया है। भीम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेड पर काम करता है। इसे एनपीसीआई ने डवलप किया है। यूपीआई आईएमपीएस इंफ्रास्ट्रक्चर की तर्ज पर बना है और इससे पेमेंट तुरंत किया जा सकता है।
लोगों को भाया भीम ऐप
भीम ऐप के जरिए ट्रांजेक्शन के लिए कोई फीस नहीं लगती है। लेकिन ऐसा हो सकता है कि आपका बैंक यूपीआई या आईएमपीएस ट्रांसफर फीस ले। भीम ऐप का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल बैंकिंग चालू करना भी जरूरी नहीं है। बस आपका मोबाइल नंबर बैंक विशेष के पास रजिस्टर होना आवश्यक है।
भीम ऐप के जरिए तुरंत ट्रांसफर होता है। फिलहाल भीम सिर्फ एक बैंक अकाउंट से लिंक होता है। जब आप इस पर अपना अकाउंट इससे जोड़ना चाहते हैं तो आपको मेन मेन्यू में जाना होगा, वहां से दूसरे बैंक अकाउंट का चयन करना होगा। आपका जो भी पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है, वह आपके डिफाॅल्ट अकाउंट में पहुंचेगा।
गुरूवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इन डाउनलोड्स के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि भीम ऐप की लोकप्रियता लोगों की डिजिटल भुगतान के प्रति पसंदगी को प्रदर्शित करती है। इसलिए जल्द ही आधार से जुड़ी भुगतान प्रणाली भी पेश की जाएगी। इसकी रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
भारतीय स्टेट बैंक सहित चार बैंक पहले ही इस प्रणाली पर आ चुके हैं। एक बार नई आधार आधारित भुगतान प्रणाली शुरू हो जाए फिर उसके बाद लोगों को भुगतान करने के लिए मोबाइल फोन या स्मार्टफोन की भी जरूरत नहीं होगी।