मार्केट में कुछ दुकानें काफी प्रसिद्ध होती है तो कुछ दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। वास्तु के अऩुसार हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही टिप्स जिनकी मदद से आप भी बिजनेस में आगे बढ़ सकते हैं।
इसके लिए जरूरी है कि दुकान खरीदते समय कुछ वास्तु के नियमों को जाना जाए। वास्तु के अनुसार दुकान का शेप, इंटीरियर,अंदर आने की दिशा और बाहर जाने की दिशा जैसी कई बातों के बारे में पता होना जरूरी है।
1.इस बात का ध्यान रखें कि दुकान के प्रवेश द्वार में स्लोप नहीं होना चाहिए। वास्तु के अऩुसार इसे शुभ नहीं माना जाता।
2.दुकान के एंट्रेंस पूरी तरह से खुला होना चाहिए और एंट्रेंस के रास्ते में कोई बड़ा पेड़ नहीं होना चाहिए। ऐसा होने पर हमेशा बिजनेस में नुकसान होता है। इसलिए इन कामों से बचना चाहिए।
3.दुकान के सामने कोई भी बड़ा नाला नहीं होना चाहिए। इसेस धन हानि होती है।
4.शोकेस और फर्नीचर जैसे भारी सामान को हमेशा साउथ-वेस्ट दिशा में रखें। भारी सामान को कभी भी नोर्थ-ईस्ट दिशा में न रखें। इससे आपको पैसों का नुकसान उठाना होगा।
5.दुकान में हमेशा स्वास्तिक लगाना चाहिए और शुभ लाभ और रिद्धि सिद्धि का नाम दीवारों पर लिखना चाहिए।