बेशकीमती गहनों, कपड़ों और घरों के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन क्या कभी किसी की जीभ की कीमत का अंदाजा लगाया है। जी हां, केडबरी कंपनी ने हायलेई कर्टिस नाम की एक लड़की की जीभ की कीमत 9 करोड़ रुपये लगायी है।
क्यों? चौंक गये न आप भला जीभ और वो भी इतनी कीमती दरअसल चखने की योग्यता ने इस जीभ को खास बनाया है। फेमस कैडबरी चॉकलेट बनाने वाली कंपनी ने हायलेइ कर्टिस नाम की महिला की जीभ का एक मिलियन पाउंड का बीमा कराया है। जिसकी भारतीय रूपये में कीमत है 81,537,870.34 रुपये यानि लगभग नौ करोड़। ये महिला कैडबरी की 300 लोगों की चॉकलेट टेस्टिंग टीम की सदस्य और और वो चॉकलेट को परफेक्ट स्वाद के लिए चखने का काम करती हैं। इसीलिए चॉकलेट एक्सपर्ट हायलेइ के टेस्टबड्स का बीमा करवाया गया है। इसके चलते उन्हें सख्त हिदायत हैं की वो अपनी स्वाद इंद्रियों को नुकसान पहुंचाने वाला कोई काम नहीं करेंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal