रिलायंस जियो ने जब से 4जी में एंट्री मारी है। तब से लेकर 31 दिसंबर तक इंटननेट का माहौल गर्माया रहा। लेकिन जियो ने फिर से 3 महीने और फ्री इंटरनेट देने का वादा करके लोगों को और खुश कर दिया। नए साल पर कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए बैठे थे, तो कई बंदे मुफ्त में इंटरनेट से अघाए गए थे और जिओ के नए रेट का इंतज़ार कर रहे थे।
रिलायंस जियो 4जी के लांच होने से देश में मुफ्त इंटरनेट युग का आगाज हुआ। वेलकम ऑफर, जियो का सिम खरीदिए और मुफ्त इंटरनेट की मौज उड़ाइए। मगर जी भर कर यूट्यूब वीडियो दिखाने वाली ये सेवा दिसंबर 2016 तक के लिए ही थी। जिओ 4जी के साथ रिलायंस सबसे तेजी से बढ़ने वाली टेक्नोलॉजी कंपनी होने का दावा करती है। दिसंबर तक कंपनी ने 52 मिलियन यूजर जोड़ लिए थे।
खैर अब नई लिस्ट आ गई है। जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी है, लेकिन थोड़ी कटौती के साथ। 31 मार्च 2017 तक मुफ्त इंटरनेट की सेवा जारी रखी गई है। रिलायंस ने नए साल की शुरुआत में ‘हैप्पी न्यू ईयर ऑफर’ पेश किया है। 1 जनवरी 2017 से अब आप एक दिन में हाईस्पीड 1 जीबी इंटरनेट ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद नेट स्पीड घटकर 128 kbps हो जाएगी। इससे पहले ये सीमा 4 जीबी प्रतिदिन की थी।