आप अपने फोन में पांडा game खेलते होंगे पर ये खेल नहीं असल घटना है। जी हां चीन में 31 साल के पांडा की मौत हो गई है। चीन में इस खबर को सुन लोग सदमें में हैं।
दुनिया के सबसे उम्रदराज नर पांडा पैन पैन की बुधवार को सिचुआन प्रांत में मौत हो गई। 31 साल का पांडा कैंसर से पीडि़त था।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार पांडा की मौत के कारण की जांच के लिए ऑटोप्सी टेस्ट किया जा रहा है, हालांकि मौत की परिस्थितियां संदिग्ध नहीं हैं।
चाइना कन्वजरवेशन एंड रिसर्च सेंटर फोर जाइंट पांडा के डुनियांगयन केंद्र के कर्मचारी तान चेंगबिन ने कहा कि पैन पैन की उम्र मानव उम्र के 100 साल के बराबर थी लेकिन उसे कैंसर था और पिछले तीन दिनों में उसका स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया था।
उन्होंने कहा कि उसने होश खो दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal