पलामू के हैदरनगर देवी मंदिर में नवरात्र का कुछ विशेष स्थान है।
यहां पर नवरात्र के नौ दिनों में भूत-पिशाच से लेकर बुरी आत्माओं को वश में किया जाता है। इसके लिए यहां काफी भीड़ जमा होती है।
यह है भूतों का मेला
पलामू के हैदरनगर देवी धाम में हर साल की तरह इस साल भी शारदीय नवरात्र पर भूतों का मेला लगा है। सबसे खास बात यह है कि यहां बुरी आत्माओं को चिलम में बंद कर दिया जाता है। यह काम ओझा करते हैं। वे अपने मंत्रों से लोगों को अपने इशारों पर घुमाते हैं। इनका मानना है कि यहां आने के बाद शरीर से भूत-चुड़ैल निकल जाते हैं।
चिलम में बंद हो जाता है भूत
इस देवी धाम पर साल में दो बार मेला लगता है। यहां बिहार, झारखंड, ओड़िसा समेत कई राज्य के श्रद्धालु पहुंचते हैं। आम दिनों में शांत रहने वाले इस देवी मंदिर में नवरात्र पर भारी भीड़ होती है। 9 दिनों तक इस मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। देवी दर्शन से ज्यादा मेले में झाड़फूंक कराने वालों की भीड़ रहती है। रिपोर्ट की मानें तो यहां पर ओझा शरीर के भूत को पकड़ कर लोहे के चिलम में बंद कर देते हैं। इसके बाद चिलम को पेड़ के नीचे गाड़ दिया जाता है।